किसी ने कहा मुझसे , “रहने दो हार जाओगे!”
मुश्किलें इतनी आयेंगी……
कैसे जीत पाओगे ??
मैंने मुस्कुरा कर कहा , ” मुश्किलें आयेंगी तो आने दो ,
हारना होगा तो हार जाऊंगा खुशी से ,
पर पहले किस्मत तो आजमाने दो ,
जिंदगी तो एक दरिया है,
डुबाए या पार लगाए ,
जब इसमें उतर ही गया हूं ,
तो हाथ पैर तो चलाने दो ,
डूबना होगा तो डूब जाऊंगा
पर किनारे तक पहुंचने की हिम्मत तो जुटाने दो ,
आधी दूरी तो चल ली है,
थोड़े और कदम बढ़ाने दो ,
हां ये राहें मुश्किलों भरी हैं ,
पर मंजिलों की खूबसूरती मुझे बुला रही है,
तुम छोड़ो चेतावनी देना , मुझे जाने दो ,
बस एक बार , बस एक बार मुझे खुद को आजमाने दो ,
हारना होगा तो हार जाऊंगा ,
पर जीत की एक बाजी तो लगाने दो ।
agar aap aage bhi aisi videos dekhna chahate hai to channel ko subscribe kre or Bell icon ko bhi press kre taki hmare aane vale video ki notification apko sbse pahle mil sake
thanks to give your valuable time ….
I hope you like it 😊😊😊 please comment me btaye apko kesi lgi ye poem 😊😊😊😊🙏🙏🙏